भितरघात की शिकायतों को गंभीरता से लेगी भाजपा
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद कई सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की ओर से भितरघात की शिकायत की गई थी। जिसके बाद अब चुनाव के दौरान आई भितरघात की शिकायतों को भाजपा नेतृत्व गंभीरता से लेगा।
मतदान के बाद पांच सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की ओर से भितरघात की शिकायत की गई थी। इसकी शुरुआत हुई लक्सर से पार्टी प्रत्याशी संजय गुप्ता से। उन्होंने तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को ही कठघरे में खड़ा कर दिया था।
इसके बाद यमुनोत्री से प्रत्याशी केदार सिंह रावत ने भी कुछ कार्यकर्ताओं पर भितरघात के आरोप जड़े थे। यद्यपि, उन्होंने नाम सार्वजनिक नहीं किए। लक्सर एवं यमुनोत्री सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा चम्पावत, काशीपुर व डीडीहाट सीटों पर भी ऐसी शिकायत हुईं थी, लेकिन ये सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही।
भाजपा सूत्रों के अनुसार ये शिकायतें आने पर संबंधित प्रत्याशियों के बयानों से संबंधित वीडियो और समाचार पत्रों में छपी खबरों की कतरनें समेत अन्य साक्ष्य पहले ही एकत्रित किए जा चुके हैं। अब जबकि चुनाव में पार्टी को दो-तिहाई बहुमत मिल चुका है तो सरकार बनने के बाद भितरघात की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। जांच पड़ताल के बाद इन मामलों में निर्णय लिया जाएगा।
नरेंद्र नगर सीट से चुनाव जीते भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने कहा कि उनकी जीत विकास और ईमानदारी की जीत है। भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता बन कर जो लोग पीठ में छुरा घोपने का काम कर रहे थे, वह सचेत हो जाएं। ऐसे सभी व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है।
नवनिर्वाचित विधायक सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भितरघातियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें जीत जरूर मिली है। मगर हमें पीछे मुड़कर जरूर देखना है कि हमारे साथ चलने वाले कुछ लोग भाजपा का कार्यकर्ता बनकर भितरघात करने का काम कर रहे थे। ऐसा कोई भी व्यक्ति हमारी नजर से नहीं बचा है।
उनियाल ने कहा कि चुनाव को देखते हुए हम शांत थे। मगर अब शांत नहीं बैठेंगे। ऐसे लोग खुद ही हमारे सामने आना छोड़ दें अन्यथा ऐसे व्यक्तियों को कहीं ना कहीं अपमानित होना पड़ेगा। उन्होंने कह कि पूरी विधानसभा क्षेत्र से भितरघात करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की गई है। पार्टी फोरम में वह इस मामले को रखेंगे।
भाजपा नेता ने नरेंद्र नगर सीट से प्रभारी रहे रोशन लाल, चुनाव संयोजक रहे मदन सिंह रावत सहित सभी मंडल अध्यक्षों का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास पर भरोसा और हमारी ईमानदारी जीत का आधार रही है। हम विकास की यात्र को जारी रखेंगे।