भाजपा की हालत पतली ,त्रिवेंन्द्र सिंह रावत विधान सभा चुनाव नहीं लड़गें ,पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा
देहरादून ।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव-2022 नहीं लड़ना चाहते हैं और पार्टी में रहकर भाजपा के लिए कार्य करना चाहते हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि वह भाजपा और जनता के लिए कार्य करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें आगामी चुनाव नहीं लड़ाया जाए। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट से विधायक हैं।
त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने के लिए वह कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने के साथ ही एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें हार का डर सता रहा है? या फिर भाजपा की सांस फूल रही है।
अगर, त्रिवेंद्र सिंह रावत वाकई में चुनाव नहीं लड़ेंगे तो बीजेपी के सामने भी समस्या खड़ी हो जाएगी। ऐसे में पार्टी हाईकमान को डोईवाला विधानसभा सीट के लिए किसी जिताऊ उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारना होगा। भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ‘अबकी बार 60 के पार’ का नारा भी दिया है। ऐसे में सही उम्मीदार का चयन बहुत जरूरी होगा, तकि बीजेपी अधिक से अधिक सीटें जीत सके। बता दें कि पार्टी हाईकमान के निर्देश के बाद पिछले साल 09 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया था।