भाजपा का 2022 का अंतिम खिलाड़ी रन आउट
देहरादून नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर कटाक्ष किया है जिसमें राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी को धाकड़ बल्लेबाज कहा था , अब प्रीतम सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी टेस्ट मैच के अंतिम खिलाड़ी हैं और उन्हें समय काटने के लिए आखिरी ओवरों में भेजा गया है ऐसे खिलाड़ी को नाइटवॉचमैन कहा जाता है , प्रीतम सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों में जनता सिर्फ धामी का ही मूल्यांकन नहीं करेगी बल्कि पूर्व में बदले गए दो मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल और 5 साल में सरकार के कामों को भी जरूर देखेगी , और इन सब को देखकर नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापस लौटेगी ।