भाजपा का पलटवार : 1971 की जंग के वक्त राजीव गांधी चले गए थे छुट्टी पर, 1977 में इटली के दूतावास में दुबका था परिवार
भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को यह कहकर घेरा की उनके पिता राजीव गांधी 1971 की जंग के वक्त एयर इंडिया में पायलट थे, उस वक्त वह छुट्टी पर चले गए थे। इसी तरह 1977 में जब तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी चुनाव हार गई थीं तो गांधी परिवार इटली के दूतावास में दुबक गया था।
दिल्ली
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल व प्रियंका गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। इसके जवाब में भाजपा ने गांधी परिवार व कांग्रेस पर पलटवार किया है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को यह कहकर घेरा की उनके पिता राजीव गांधी 1971 की जंग के वक्त एयर इंडिया में पायलट थे, उस वक्त वह छुट्टी पर चले गए थे। इसी तरह 1977 में जब तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी चुनाव हार गई थीं तो गांधी परिवार इटली के दूतावास में दुबक गया था।
यूक्रेन पर भारतीयों की निकासी को लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे। उन्होंने मोदी सरकार से पूछा था कि अब तक यूक्रेन से कितने भारतीयों को निकाला जा चुका है? वहां अब भी कितने भारतीय फंसे हैं? क्षेत्रवार निकासी की क्या योजना है? उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार निकासी की ठोस योजना बनाए ताकि इसमें और देरी न हो।
राजीव गांधी को लेकर मालवीय का यह दावा नया नहीं है। यह सोशल मीडिया में उठता रहा है। यूक्रेन में पिछले सात दिनों से जंग जारी है। गत गुरुवार के बाद से रूसी बमबारी के चलते सैकड़ों सैनिक व नागरिक मारे गए हैं। वहां मानवीय संकट खड़ा हो गया है। इसे लेकर राहुल गांधी ने सरकार से पूछा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों में से कितनों को वापस लाया जा चुका है। .विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया था कि यूक्रेन में 20 हजार भारतीय फंसे थे। इनमें से अब तक 17 हजार वापस आ गए हैं। इनमें से 12 हजार विद्यार्थी हैं।