सत्ता की हनक ःकेदारनाथ में प्रतिबंध के बाद भी हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानीl  केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा पर लगी रोक के बीच 14 जुलाई को एक हेलीकॉप्टर के लैंड होने से हड़कंप मच गया।  मीडिया रिपोर्टस केअनुसार यह हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC)के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का था, जो सावन के पहले सोमवार के अवसर पर केदारनाथ पहुंचे थे। उनके साथ कुछ उद्योगपति भी मौजूद थे। हाल ही में एक हेलीकॉप्टर हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेली सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद हेलीकॉप्टर का केदारनाथ पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है।

उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और हेरिटेज एविएशन कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर 24 घंटे तक केदारनाथ में रुका रहा। वहीं, दो दिन के प्रतिबंध के बाद मंगलवार को चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाएं बहाल कर दी गईं, लेकिन केदारनाथ घाटी में खराब मौसम के चलते वहां कोई भी उड़ान नहीं भरी जा सकी। इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। नियमों की अनदेखी को लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है। 

You cannot copy content of this page