आइसीएसइ व सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा निरस्त हुई
दिल्ली । कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों और छात्रों के स्वास्थ्य के संकट को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया है,यह भी निर्णय लिया गया है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12 के छात्रों के रिजल्ट अब एक टाइम बाउंड, ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर पास किया गया. अभी इवेल्युए प्रोसेस की जनकारी नहीं दी गई । सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के साथ ही, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने भी इस साल के लिए अपनी आइसीइ परीक्षा रद्द कर दी है।