दोगांव क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव मिला
नैनीताल । दोगांव क्षेत्र में सड़क किनारे महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव के चेहरे की चमड़ी उधड़ी हुई है। जोकि किसी जानवर द्वारा खाया प्रतीत हो रहा है। सड़क किनारे शव पड़ा होने से मामला संदिग्ध बना हुआ है।
बता देॅ कि दोगांव क्षेत्र में राहगीरों ने सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद तत्काल ज्योलीकोट पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचें। पुलिस ने पाया कि पैराफिट के किनारे महिला का शव पड़ा हुआ है। जिसकी तलाशी लेने पर शिनाख्त के लिए कोई सामान बरामद नहीं हुआ।