ढाबे पर देह व्यापार: खाने के मेन्यू की तरह लड़कियां दिखाते थे दलाल, फिर ऐसे परोसी जाती थीं ग्राहकों के सामने
मथुरा । थाना छाता क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को हाईवे किनारे स्थित ब्रजभूमि ढाबे पर छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने ढाबे के कमरों से तीन युवतियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चार युवक मौका पाकर भाग गए। ये ग्राहक बताए गए हैं। मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पकड़ी गईं दो युवतियां ग्वालियर की और एक पलवल की रहने वाली है। ये तीनों वृंदावन में किराये पर कमरा लेकर रहती थीं। पुलिस ने देह व्यापार के मामले में ढाबा संचालक दो भाइयों को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ढाबे पर आने वाले ग्राहकों की डिमांड पर दलाल इन युवतियों को बुलाते थे। पुलिस अब यह जानकारी जुटाने में लगी है कि इस अनैतिक कार्य में और कौन-कौन लोग लिप्त हैं। युवतियां देह व्यापार में कैसे फंसीं।
सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि ब्रजभूमि ढाबे में देह व्यापार की सूचना मिली थी। उन्होंने कोतवाल अशोक कुमार और पुलिसकर्मियों के साथ ढाबे पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान चार युवक तो भाग गए, जबकि दो ढाबा संचालक समेत सात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में तीन युवतियां हैं।
सीओ ने बताया कि ग्वालियर की दोनों युवतियां वृंदावन में करीब एक साल से किराए पर रह रही थीं। ढाबे पर बने ऊपर तीन कमरों में देह व्यापार चल रहा था। ग्राहकों के लिए ढाबा संचालक की सहमति से दोनों दलाल युवतियों को एक हजार रुपये में बुलाते थे। ग्राहक से ढाई हजार रुपये लेते थे।