भाई बना प्रेम में रोड़ा, तो नाबालिग बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी भाई की हत्या ,पुलिस गिरफ्त में आरोपी
हरिद्वार.। उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग बहन के प्रेम संबंधों में रोड़ा बनना उसके भाई के लिए जानलेवा साबित हुआ. बहन के बॉयफ्रेंड ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. इस अपराध में मारे गए शख्स की बहन भी शामिल थी. आरोपी बॉयफ्रेंड ने अपने घर में प्रेमिका के भाई का शव दफना दिया था. मारे गए शख्स कुलवीर की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है. नाबालिग आरोपी बहन से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढाढेकी ढांणा के रहनेवाले सेठपाल ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 6 फरवरी की रात उनका पूरा परिवार अचानक गहरी नींद में सो गया और इसी दौरान उनका बेटा कुलवीर उर्फ शेर सिंह (17) संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. नींद इसलिए भी संदिग्ध थी क्योंकि शिकायतकर्ता के अनुसार जागने पर पूरा परिवार नशे की स्थिति में था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्सर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. कुलवीर को खोजने की काफी कोशिश की गई. इस बीच पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि कुलवीर की बहन का पड़ोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग था, जिस वजह से कुलवीर का कई दफा अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड राहुल के साथ विवाद भी हुआ था.,जिसके बाद कुलवीर की नाबालिग बहन से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि राहुल से प्रेम प्रसंग व आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के चलते कुलवीर उसके साथ लगातार मार-पिटाई करता था. वह राहुल के साथ भी झगड़ा कर रहा था. अपने प्रेम संबंधों में भाई को कांटा बनता देख उसने राहुल और उसके दोस्त के साथ मिलकर भाई की हत्या की योजना बनाई.
राहुल ने उसे नींद की गोलियां लाकर दीं. जिसके बाद 6 फरवरी को लड़की ने पूरे परिवार को रात में करीब 8 बजे दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी. घरवालों के बेहोश होने पर रात को उसने राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर कुलवीर की हत्या कर दी. फिर कुलवीर के शव को राहुल के घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया. इसके बाद लड़की ने अपने घरवालों और पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद भी नींद की गोली खा ली. मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने राहुल और उसके दोस्त कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राहुल के घर से कुलवीर का शव बरामद किया है।