बुद्ध पूर्णिमा:स्नान पर्व के लिए यूपी-दिल्ली से आने वाली गाड़ियां होंगी डायवर्ट
हरिद्वार । बुद पूर्णिमा स्नान पर्व पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। जिसके तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन मंगलौर से डायवर्ट कर रूड़की बाईपास होते हुए हरिद्वार भेजे जाएंगे। यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार आएंगे।
बुद्ध पूर्णिमा पर्व के दौरान जाम की स्थिति या दबाव बढ़ने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को लक्सर से होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैम्प पार्किंग से बाहर निकलने वाले वाहन श्रीयन्त्र मन्दिर के सामने पुल से होते हुए बूढी़माता तिराहे से सिंहद्वार की ओर से बहादराबाद मार्ग को भेजे जाएंगे।