सरयू नदी पुल पर भिड़े सांड, लोगों में मची भगदड़

बागेश्वर। सरयू नदी के पुल पर शुक्रवार के दिन दो लावारिस सांड़ भिड़ गए। इससे दोपहिया वाहन चालकोें की जान सांसत में पड़ गई। इसी दौरान एक स्कूली बस भी पुल पर खड़ी हो गई। काफी देर तक बाद दोनों सांड़ हटे जिसके बाद बस और अन्य वाहन चालक वहां से आगे बढ़े। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी पिंडारी रोड पर दो लावारिस पशु भिड़ गए थे।
लावारिस पशुओं की लगातार बढ़ रही संख्या से बाजार और पुलों पर जाम लग रहा है। बीच बाजार में सांड़ों की लड़ाई से राहगीरों और दोपहिया चालकों के लिए भी खतरा बढ़ रहा है। जिला अस्पताल के पास सरयू नदी के पुल पर पूरे दिन लावारिस जानवरों का जमावड़ा रहता है। सुबह से शाम तक जानवर पुल पर बैठे रहते हैं। वाहनों का दबाव अधिक होने से चालकों और पैदल राहगीरों की दिक्कत बढ़ जाती है। वहीं जिम्मेदार विभागों के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।