स्टेयरिंग फेल होने से श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 15 यात्री घायल

ख़बर शेयर करें

शुक्रवार को मिनी बस संख्या यूके 04 पीए 0071 में चालक लक्ष्मण सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी दुर्गानगर लमगड़ा 25 श्रद्धालुओं को लेकर जागेश्वर मंदिर दर्शन के लिए ले जा रहे थे। झांकर सैम के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर मोटरमार्ग में ही पलट गई।

अल्मोड़ा : जागेश्वर धाम में पूजा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में वाहन सवार 15 यात्री घायल हो गए। पांच घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से अल्मोड़ा जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। स्टेयरिंग फेल होने को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

लमगड़ा ब्लाक के चायखान से शुक्रवार को मिनी बस संख्या यूके 04 पीए 0071 में चालक लक्ष्मण सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी दुर्गानगर लमगड़ा 25 श्रद्धालुओं को लेकर जागेश्वर मंदिर दर्शन के लिए ले जा रहे थे।

झांकर सैम के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर मोटरमार्ग में ही पलट गई। बस पलटते ही लोगों की चीखपुकार मच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर दन्यां थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

You cannot copy content of this page