ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटी बस
रामनगर । जानकारी के अनुसार केमू बस पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुई। भतरौंजखान-मोहान सड़क पर डभरा सौराल के पास अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया और चालक बस पर नियंत्रण नहीं पा सका, ब्रेक न लगने से बस अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से दौड़ने लगी। जैसे ही बस में सवार यात्रियों को ब्रेक फेल होने की जानकारी लगी तो चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की तेज रफ्तार बस सड़क पर ही पलट गई। सूचना पर केमू प्रबंधन ने मौके पर दूसरी बस भेजी और यात्री गंतव्य को रवाना हुए।
सभी यात्री सुरक्षित हैं। दूसरी बस भेजकर यात्रियों को गंतव्य को भेजा गया। सभी बस नई हैं। यह तकनीकी खराबी थी।