नाबालिग का अपहरण कर युवकों ने रातभर किया दुष्कर्म, कमरे में छोड़ हुए फरार
देहरादून। देहरादून जिले के वंसत बिहार थाना क्षेत्र में 14 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कमZ का मामला सामने आया है। आरोपित पहले किशोरी का अपहरण करके बाहर ले गए और फिर उसके साथ दरिंदगी की। थाना वसंत बिहार ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दजZ कर लिया गया है।
मामले की जांच कर रही महिला दारोगा हिमानी चौधरी ने बताया कि युवक विक्रम और उसके दोस्त की पहले से ही नाबालिग पर गंदी नजर थी। 23 दिसंबर की रात 11 बजे किशोरी बाथरूम गई। इसी दौरान आरोपित किशोरी का अपहरण कर अपने कमरे में ले गए, जहां दोनों ने सारी रात किशोरी के साथ दुष्कमZ किया।
इसके बाद किशोरी को छोड़कर दोनों फरार हो गए। सुबह जब स्वजनों ने किशोरी को ढूंढा तो वह एक कमरे में पाई गई। किशोरी ने घटना के बारे में अपने स्वजनों को बताया तो स्वजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। हिमानी चौधरी ने बताया कि आरोपित अभी फरार हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दजZ कर लिया गया है।