उत्तराखंड कैबिनेट में भारी फेरबदल की संभावना मंत्रियों ,विधायकों में मची भगदड़ , बीजेपी हाईकमान ने सीएम धामी से मांगी मंत्रियों की रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

कपकोट विधान सभा के विधायक को उत्तराखंड मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते है

उत्तराखंड में राज्य कैबिनेट का जल्द ही विस्तार हो सकता है. इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में हैं. आज वह दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं.

देहरादून । उत्तराखंड कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. राज्य में नई सरकार बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में यह पहला बदलाव होगा जिसमें मंत्रियों के पोर्टफोलियो बदल सकते हैं या किसी विधायक को मंत्रालय दिया जा सकता है. किसे कौन-सा मंत्रालय दिया जाएगा यह तो अभी साफ नहीं है लेकिन नई दिल्ली में बीजेपी आलाकमान इस पर जल्द फैसला ले सकता है.
सीएम धामी से मांगी गई मंत्रियों की रिपोर्ट
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य कैबिनेट में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बीजेपी हाईकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों को लेकर गोपनीय रिपोर्ट मांगी है. सीएम धामी भी इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. वह आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे फिर भी पार्टी ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था. धामी ने 24 मार्च 2022 को उत्तराखंड के 12वें सीएम के रूप में शपथ ली थी.

You cannot copy content of this page