कैबीनेट मंत्री बंशीधर भगत ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां ,कहा टिकट मिलने से पहिले सबको देवेदारी करने का अधिकार है
हल्द्वानी । रामपुर रोड अतिथि रैंस्टोरेन्ट में प्रेस वार्ता के दौरान कैबीनेट मंत्री भगत ने भाजपा सरकार की विकास कार्यो की उपलब्धियों को पत्रकारों को गिनाई । कहा सरकार की कार्यप्रणाली बेहतर है ।2022 के चुनावों में हर कोई अपनी दावेदारी कर रहा है कहा वह उनका अधिकार है लेकिन टिकट मिलने के बाद सबएक हो जाते है।
आज रामपुर रोड पर स्थिति अतिथि रैंस्टोरेंन्ट में कैबीनेट मंत्री बंशीधर भगत की प्रेस वार्त के दौरान कहा कि सरकारी कार्यालयों में विभागीय अधिकरीयों को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर हाल में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से हाजिर होना है ताकि दूर दराज से आये लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके । मिटिंग का बहाना नहीं होना चाहिए । ं उन्होनें कहा कि यह आदेश सीएम उत्तराखंड ने दिए है इसके अलावा प्रत्येक माह के प्रथम एव तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा ।
उन्होनें यह भी कहा कि जो अधिकारी आदेशों का पालन नहीं करेगें उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
2022 विधान सभा चुनाव हल्द्वानी विधान सभा से लड़ने के बारे में पत्रकरों ने पूछा तो उन्होनें कहा कि मेरा घर कालाढूूंगी विधान सभा क्षेत्र में आता है वहीं से चुनाव लडूंगां । उन्होने कहा कि मैं क्यू जाऊं दूसरे के घर से चुनाव लड़ने के लिए । बंशीधर भगत ने कहा कि हर कोई को कुछ न कुछ कहने की आदत होती है और हरकिसी को चुनाव लडने की दावेदारी पेश करने का अधिकार है लेकिन जहां टिकट मिल जाता है तो सब एक हो जाते है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप विष्ट उनके साथ थे ।