हलदनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान: बड़े व्यापारियों के सामने झुका प्रशासन, छोटों का सामान किया जब्त
हल्द्वानी में नगर निगम और जिला प्रशासन ने सोमवार देर शाम बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान छोटे व्यापारी, फड़ वालों की लोहे की टेबल और अन्य सामान्य जब्त किया गया। उधर बड़े व्यापारियों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया। अभियान के दौरान बाजार से ठेले वाले गायब हो गए।
दीपावली की खरीदारी के लिए इन दिनों बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। उधर व्यापारियों ने अपनी दुकानें पांच-पांच फीट सड़क की ओर बढ़ा दी है। ठेला संचालकों के सड़क पर सामान बेचने से दिक्कतें और बढ़ गई है। खील-बताशे वाले भी सड़क पर माल बेच रहे हैं। इससे आम लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानी हो रही है।