अवैध पार्किग के खिलाफ चला अभियान , सीपीयू ने दिनभर शहर में काटे 73 चालान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी,। यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर सीपीयू ने कड़ा एक्शन लिया। यहां-वहां वाहनों को पार्क कर जाने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। उन्हें भी निशाने पर लिया गया, जो बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर बुधवार को सीपीयू ने तिकोनिया से लेकर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय तक अभियान चलाया। सीपीयू प्रभारी एसआई जगदीश कोहली ने टीम के साथ तिकोनिया पहुंचे। यहां सड़क किनारे खड़ी कार का चालान किया गया। यहां से निकली टीम नैनीताल रोड हुए कालू सिद्ध तिराहे पहुंची और फिर सिंधी चौक हुए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्साल पहुंचे। काठगोदाम में भी सीपीयू ने चालानी कार्रवाई की।
सीपीयू के मुताबिक इस दौरान कुल नो पार्किंग में खड़े 22 चार पहिया वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा नो एंट्री में घुसने पर एक चालान किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 अन्य वाहनों के चालान किए गए, जिनमें रैश ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, ओवरस्पीडिंग और अन्य यातायात उल्लंघन शामिल थे। कुल मिलाकर 73 चालान किए गए हैं।

You cannot copy content of this page