देवभूमि के नैनीताल में कार व नगदी लूट , पुलिस ने मामला गुप्त रखा
नैनीताल : शहर में डकैती के तार देह व्यापार से जुड़े हुए हैं। नैनीताल में होटल कारोबार कर रहे पांच दोस्तों ने पर्यटकों के लिए कॉलगर्ल मंगाई, जब पैसे देने के बाद भी एजेंट ने कॉलगर्ल भेजने से मना किया तो दोस्तों ने एजेंट को सबक सिखाने के लिए डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। जानकारी के मुताबिक तीन अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद और हाल जिला फरीदाबाद हरियाणा निवासी मोहित पुत्र हीरालाल ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर उसके साथ लूटपाट होने की बात कही थी। पीडि़त ने चार-पांच युवकों पर नगदी लूटने के आरोप लगाए थे।
पुलिस ने चार अप्रैल को मुकदमा दर्ज करने के बाद 24 घंटे के भीतर इस मामले में दमुवाढूंगा हल्द्वानी निवासी एक अभियुक्त अभिलेश टम्टा पुत्र महावीर प्रसाद टम्टा को गिरफ्तार कर लिया। शहर में लूट की संगीन वारदात होने के बावजूद पुलिस ने मामले को गुप्त रखा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना के तार देह व्यापार से जुड़े हुए हैं।