जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग करने पर फोटोग्राफर पर केस

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान वीडियोग्राफी कर रहे फोटोग्राफर को मतपत्र की गोपनीयता भंग करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने सहायक निर्वाचन अधिकारी की तहरीर पर फोटोग्राफर और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
14 अगस्त को चुनाव में हंगामे का मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद मतपत्र से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए। इसमें कोर्ट के निर्देशों पर अधिवक्ताओं की कमेटी ने मतपत्रों की गिनती समेत अन्य प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच की। सोशल मीडिया में मतपत्र का फोटो वायरल होने के बाद चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे थे।
शनिवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार बैनी की ओर से तल्लीताल थाने में तहरीर दी गई। कहा कि चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए हल्द्वानी की फर्म को अधिकृत किया गया था। 14 और 15 अगस्त को फर्म की ओर से वीडियोग्राफी के लिए संजय सोनकर को भेजा गया था। संजय सोनकर ने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त मतपत्र का फोटो रिकाॅर्ड कर अन्य व्यक्ति को शेयर कर दिया। वायरल हो रहा मतपत्र वीडियोग्राफर की रिकॉर्डिंग का ही अंश है।