35 लाख की धोखाधड़ी में बजाज कैपिटल के प्रबंधक पर केस

ख़बर शेयर करें

देहरादून । 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी को लेकर बजाज कैपिटल इंदौर के फंड प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि डिमेट एकाउंट में निवेश का झांसा देकर उनसे ठगी की गई।

शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि विजय अरोड़ा निवासी शक्ति कॉलोनी की तहरीर पर बजाज कैपिटल इंदौर के फंड मैनेजर शिवराज, सुदामा प्रसाद, जमसन किरार और प्रिंस गर्ग नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 17 मार्च 2020 को महेंद्र सिंह ने उनका डिमेंट खाता खोला। आरोप है कि इसके बाद सुदामा प्रसाद, शिवराज ठाकुर, प्रिंस गर्ग, जमसर अलग-अलग झांसे से डिमेट खाते में निवेश के बहाने उनसे रकम लेते रहे। पीड़ित ने कुल 35 लाख रुपये का भुगतान किया तो पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page