खाकी वर्दी में लगा दाग,पुलिस वाले अवैध वसूली में लिप्त 5 पुलिसकर्मियों पर केस

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर. उधमसिंह नगर ज़िले में खनिज के अवैध आवागमन के खेल में पुलिस की मिलीभगत खुली, तो पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर चल पड़ा. इसका खुलासा तब हुआ, जब डीआईजी और एसएसपी के निर्देश पर किच्छा क्षेत्र में 41 ट्रकों पर एक्शन लिया गया. इस दौरान भ्रष्टाचार के इस खेल में पुलिसकर्मियों के मिले होने का खुलासा हुआ, तो पुलिस महकमे ने 2 दारोगा, 3 सिपाही और 4 दलालों पर केस दर्ज किया. बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई हो सकती है. सिपाहियों की मदद से पुलिस अफसरों के भ्रष्टाचार के पर्दाफाश के बाद महकमे में खलबली मच चुकी है.

कम रॉयल्टी पर ओवरलोड खनिज ले जाने के खेल में दलालों के माध्यम से पुलिसकर्मी वसूली कर रहे हैं. वसूली का खेल पकड़ में आने के बाद डीआईजी/एसएसपी के निर्देश पर किच्छा क्षेत्र में अभियान चलाकर 41 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही, किच्छा थाने में ओवरलोडिंग के खेल में शामिल 5 पुलिसकर्मियों और 4 दलालों पर केस दर्ज किया गया. वास्तव में, डीआईजी बरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ज़िले में अभियान के दौरान 26 फरवरी की रात सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ पन्तनगर अमित कुमार ने फोर्स की मदद से लालपुर क्षेत्र में खनन के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने के दौरान बड़ी कार्रवाई हुई.

You cannot copy content of this page