पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही ही तबाही
रामनगर में धनगढ़ी नाला उफान पर
रामनगर। बीते गुरुवार से हो रही बारिश से रामनगर हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। सोमवार तड़के करीब चार बजे से धनगढ़ी नाले के दोनों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। वहीं, कोसी बैराज का जलस्तर 17 हजार क्यूसेक से बढ़कर बजे 32 हजार क्यूसेक पहुंचा गया है। इससे काशीपुर व यूपी के गांव को अलर्ट किया गया है। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि बारिश को देखते हुए सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट रहने को गया गया है। बताया कि नदियों के आसपास के गांव में सुरक्षा को देखते हुए नजर रखी जा रही है।
ढेला नदी में पानी छोड़ने से बस्ती में घुसा पानी, नदी किनारे बसे लोगों को सर्तक रहने के निर्देश
काशीपुर। रामनगर से कोसी बैराज का पानी छोड़ने से ढेला नदी एकाएक उफना गई। जिससे वहां रह रहे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार ने भी मौका मुआयना किया। लोगों से सतर्क रहने को कहा है। सोमवार को रामनगर कोसी बैराज से ढेला नदी में सुबह छह बजे से पानी छोड़ा जाने लगा। सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे तक ढेला नदी में 23363 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।