सावधान ! साइबर अपराधी, आर्थिक तंगी या बीमारी का बहाना बनाकर सोना खरीदने के लिए कर रहे लोगों को कॉल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। साइबर ठगी का मकडज़ाल तराई से पहाड़ तक फैलता ही जा रहा है। लोगों को निशाना बनाने के लिए सोना खरीदने के लिए कॉल कॉंल कर रहे हैं। ऐसे में कहीं सोना खरीदने का लालच आपके लिए मंहगा पड़ सकता है ।

आज के संचार युग में इंटरनेट का प्रयोग जिस तेजी से बढ़ रहा है साइबर अपराध के मामले भी उतनी तेजी से बढ़ रहे हैं। फेसबुक आइडी हैक करने, वीडियो काल करने व खरीददारी के नाम पर ठगी के मामले सभी के सामने आ चुके हैं। अब साइबर ठग सोना बेचने के नाम पर काल करने लगे हैं। हल्द्वानी के कई लोगों के पास इनकी काल आ चुकी है । कालर खुद को राजस्थान का बताकर सोना खरीदने को कह रहे हैं। उनका कहना है कि वह सोने के सैंपल देखने के बाद ही खरीदारी करें। उनकी बनाई गई आनलाइन साइट पर जाकर सोने की खरीदारी की जा सकती है। इसके अलावा अधिक मात्रा में सोना खरीदने के लिए उनके पास राजस्थान जाना पड़ेगा।

सोने की गुणवत्ता खराब पाई गई तो वह सोना खरीदे बिना ही वापस जा सकते हैं। ठग इस बात को लेकर भी गुमराह कर रहे हैं कि वह सोने को लोकल स्तर पर नहीं बेचना चाहते हैं। ठग काल पर बता रहे हैं कि उनकी मां की तबीयत खराब है उनके इलाज के लिए सोना बेचना उनकी मजबूरी है।

You cannot copy content of this page