सावधान धंस रहा नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे
नैनीताल। नैनीताल की माल रोड के बाद अब नैैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह धंसाव शुरू हो गया है। यहीं नहीं सड़क से लगी पहाड़ी में भी अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पिछले साल टूटी सड़क को विभाग अभी तक ठीक नहीं कर सका है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है।
नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पिछले साल अक्तूबर में कई जगह टूट गया था। सड़क पर जगह-जगह दरारें पड़ गईं थी जिसके बाद विभाग ने भुजियाघाट और डोनबोस्को के समीप सड़क की मरम्मत की, लेकिन भुजियाघाट के समीप अभी भी क्षतिग्रस्त सड़क में सुधार नहीं हुआ है। इस रोड में कई जगह भूस्खलन से मलबा व पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर बारिश के बाद अब ताकुला के समीप लगभग दस मीटर सड़क धंसने लगी है। इसी स्थान पर सड़क पिछले साल भी धंसी थी। सड़क में दरार व धंसाव को देखते हुए वाहन चालक दरार से दूरी बनाकर वाहन चला रहे हैं। ऐसे में कई बार दुर्घटना का खतरा बना रहता है।