केंद्रीय टीम ने हड़बाड़ गांव में आपदा से हुए नुकसान का किया निरीक्षण

बागेश्वर। केंद्र सरकार की उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम (आईएमसीटी) ने जिले के आपदा प्रभावित गांव हड़बाड़ के गैर तोक का निरीक्षण किया। क्षेत्र में जमीन धंसने और मकानों में दरार पड़ने से सात परिवारों को घर छोड़ना पड़ा है। केंद्रीय टीम ने पिटकुल के 132 केवी सर्विस स्टेशन को हुए नुकसान का भी जायजा लिया। इसके बाद टीम ने जल्द जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को केंद्रीय टीम हड़बाड़ गांव के गैर तोक गई। आपदा से प्रभावित इस तोक में रहने वालों ने पंचायतघर, प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शरण ली है। प्रशासन उनके जल्द विस्थापन की कवायद कर रहा है। टीम ने गांव में जमीन और मकान को हुए नुकसान का जायजा लिया।
बालीघाट सड़क का भी निरीक्षण किया। बारिश के दौरान सड़क के किमी 32 और 34 में भू-धंसाव हुआ है। टीम ने लोनिवि को सड़क सुधारीकरण के दौरान पानी की निकासी पर विशेष ध्यान देने को कहा। टीम ने जिला जजी के पास पिटकुल क्षेत्र में हुए नुकसान का भी जायजा लिया। भूस्खलन के कारण सर्विस स्टेशन को काफी नुकसान हुआ है।
पिछले दिनों पौंसारी गांव आए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मरम्मत कार्य के लिए 52 करोड़ रुपये की घोषणा भी की थी। टीम ने नुकसान का आकलन करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी ली। डीएम आशीष भटगांई ने केंद्रीय टीम को आपदा की स्थिति, बचाव और राहत कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बन रही सूरक्षा दिवार का भी निरक्षण किया जिसमें लगाये जा रहे चिनाई के पथरो का निरक्षण किया जो काफि घटिया पथर है,
इस मौके पर केंद्रीय टीम के नोडल/निदेशक कृषि मंत्रालय वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय जल आयोग के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, अवर सचिव वित्त मंत्रालय शेर बहादुर और निदेशक उत्तराखंड लैंडस्लाइड मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर, देहरादून डॉ. शांतनु सरकार, सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नाबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहीं।