13 प्रतिष्ठानों पर 58 हजार रुपये का चालान

ख़बर शेयर करें

काशीपुर। नगर आयुक्त विवेक राय के निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलीथिन, अतिक्रमण व गदंगी के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने 13 प्रतिष्ठानों पर 58 हजार रुपये का चालान किया।

मंगलवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी व सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी के साथ मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, रामनगर रोड व मानपुर रोड पर अभियान चलाया गया। टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने, गंदगी करने और अतिक्रमण करने वाले प्रतिष्ठान स्वामी और उपभोक्ताओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया। टीम ने 13 प्रतिष्ठान स्वामियों का 58 हजार रुपये का चालान कर एक किलो 600 ग्राम पॉलिथीन जब्त की। टीम में सहायक नगर आयुक्त संजय कापड़ी, अनिरुद्ध गौड़, कर एवं राजस्व अधीक्षक अंकित खर्कवाल व अब्दुल सलीम, कार्यालय सहायक विक्रांत यादव शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page