बॉंडर पर कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस के लिए चुनौती
हरिद्वार । उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक के बावजूद कांवड़ियों का उत्तराखंड में प्रवेश जारी है। अब पुलिस के लिए इन कांवड़ियों को रोक पाने में चुनौती बन गई । बहरहाल इस मामले में पुलिस सख्ती दिखाने जा रही है। हरिद्वार जिले के बॉर्डर पर लगते थानों को अलर्ट किया है। पुलिस की टीमें गठित करते हुए, लगातार पेट्रोलिंग कांवड़ियों पर नजर रखने हुए है। मुख्य मार्गों के साथ ही अस्थाई रास्तों पर भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
हम शिव भक्तों पर ं रोक नहीं लगा सकते: योगी
योगी सरकार अपने प्रदेश के युवा शिवभक्तों को नाराज नहीं करना चाहती है क्यांेकि 2022 में विधान सभा चुनाव है ,अगर योगी सरकार इन युवा शिवभक्तों पर रोक लगाती है तो आने वाले विधान सभा चुनाव में वोट बैंक पर काफि असर पड सकता है यह तो योगी के लिए मजबूरी है । वही धामी सरकार कुंभ की तरह सरकार की फजीहत नहीं देखना चाहती है । कुंभ के आयोजन से प्रदेश की जनता पहिले कोरोना से झेल चुकि है क्योकि 65 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कुंभ का आयोजन सही नहीं था, इससे कोरोना काल में प्रदेश को काफि नुकशान उठाना पड़ा । अब कांवड़ यात्रा धामी सरकार के लिए मुसीबत बन गई। हजारों की सख्या में कांवड़ियों को बांर्डर पर रोक पाने की चुनौती है।
उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पड़ोसी राज्यों के साथ तालमेल बैठाने के लिए बॉर्डर पर स्थित थानों में जाकर संयुक्त बैठक करेंगे। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस सरकार के निर्देश के अनुसार यात्रा पर रोक का सख्ती से पालन करवाएगी। यदि कोई जबरन प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यात्रा पर रोक के लिए हरिद्वार, देहरादून जिले में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की जा रही है।