चंपावत उपचुनाव नारी स्वाभिमान का मुद्दा हरदा

ख़बर शेयर करें

चम्पावत । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के प्रचार के दौरान मोटर स्टेशन में कार्की रेस्टोरेंट में जलेबियां तलीं। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए चंपावत उपचुनाव नारी स्वाभिमान का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि संघर्षों से तपी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतार पार्टी ने महिलाओं को सम्मान दिया है। कहा कि गहतोड़ी सीएम धामी को टक्कर देंगी।
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के लिए चंपावत के विकास और जनता के अधिकार अहम मुद्दे हैं, लेकिन सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपा प्रलोभन और दबाव डालकर लोकतंत्र का चीर हरण कर रही है। उन्होंने चंपावत से चार दशक पुराने रिश्ते को याद दिलाते हुए सुनहरे भविष्य के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन की अपील की।

पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिताने के लिए भाजपा धन बल, ओछी राजनीति पर उतर आई है। गहतोड़ी का नामांकन पत्र वापस लेने के लिए दबाव बनाने की कोशिश लोकतंत्र का अपमान है। रावत ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमला बोला। कहा कि झूठ बोलने में माहिर हो चुकी भाजपा प्रदेश में डायलॉग से राजनीति चमका रही है। उन्होंने लोकतंत्र में मजबूत संदेश देने के लिए चंपावत उपचुनाव में निर्मला को भारी बहुमत से चुनाव जिताने की अपील की।

You cannot copy content of this page