रेखा आर्या के गृह क्षेत्र में स्वास्थ सेवा बदहाल

ख़बर शेयर करें

आर्थिक रूप से कमजोर व गर्भवती महिलाओं के खून की जांच व अल्ट्रासाउड के लिए अल्मोड़ा जाने के लिए के लिए मजबूर

सोमेश्वर । जिले के सबसे ज्यादा जनसख्या वाला तहसील व चारों तरफ के गांवों से घिरा हुआ सोमेश्वर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर निर्भर है । अधिकतर स्वास्थ कर्मी अल्मोड़ा शहर से अप एड डाउन करते है कोई समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते है कई बार क्षेत्र की जनता ने अपने क्षेत्र विधायक रेखा आर्या से स्वास्थ सेवाओं की बदहाली के बारे में जानकरी दी आजतक कुछ भी नहीं हुआ और भी बदतर हो रहा है

यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं खस्ता हाल में पहुंच गई हैं। अस्पताल में जहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है वहीं विभिन्न रोगों की जांच कराने के लिए यहां के लोगों को अल्मोड़ा के चक्कर काटने पड़ते हैं।यहां तक की गर्भवती महिलाओं के खून की जांच के लिए अल्मोड़ा जाना पड़ता है, जिस कारण यहां के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इतना बड़े क्षेत्र की जनता के लिए के लिए इस अस्पताल में आज तक एक्स रे और अल्ट्रासाउंड तक की कोई व्यवस्था नहीं है। स्टॉफ नर्स व स्वास्थ कर्मियों के पद यहां रिक्त चल रहे हैं। चिकित्सको का अकाल पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार क्षेत्र विधायक रेखा आर्या व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अस्पताल की खस्ता हालत के बारे में जानकारी दी गई। लेकिन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया यहां तक की अस्पताल में सफेद गोली तक नसीब नहीं है।

You cannot copy content of this page