चरस तस्कर को एक किलो 482 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
बागेश्वर। पुलिस को सूचना मिलने पर भराड़ी बागेश्वर मार्ग पर सघन चैंकिग अभियान चलाया जिसे भराड़ी से आते एक व्यक्ति को कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने एक किलो 482 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चैंकिगं टीम ने गड़ियागांव पुल से 50 मीटर आगे महेंद्र राम (55) निवासी सूपी की की तलाशी ली। उसके पास 1.482 किलो चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हल्द्वानी से चरस लेने के लिए अल्मोड़ा आ रहे लोगों को चरस देने अल्मोड़ा जा रहा था। उन लोगों ने अल्मोड़ा तक चरस पहुंचाने के लिए कहा था।
आरोपी ने आसपास के गांवों से सस्ते दामों में चरस खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने की बात स्वीकारी है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया।