सब्जी के दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करें पुलिस ने जल्द लिस्ट चस्पा न करने पर चालान करने की चेतावनी
चम्पावत । मनमाने दुगने रेट में बेच रहे है सब्जी सब्जी वालों की नकेल कसी जा रही है अब वे रेट लिस्ट से ज्यादा नहीं ले सकगें। इससे लोगों को राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने कहा यह जिला व पुलिस प्रशासन की सराहनीय कार्य है। पुलिस ने सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
रविवार की सुबह पुलिस ने चम्पावत बाजार में सब्जी की दुकानों का निरीक्षण कर रेट लिस्ट चेक की। कई दुकानों में रेट लिस्ट न होने पर पुलिस ने जल्द लिस्ट चस्पा न करने पर चालान करने की चेतावनी दी।सीओ अशोक कुमार एवं कोतवाल धीरेंद्र कुमार केनिर्देशन में पुलिस टीम ने सब्जी व फलों की दुकानों में जाकर रेट लिस्ट चस्पा न करने वाले सात दुकानदारों को नोटिस जारी किए। सोमवार को रेट लिस्ट न होने पर चालान करने की चेतावनी दी। एसआई पिंकी धामी ने बताया कि बार-बार की चेतावनी के बाद भी कुछ दुकानदार रेट लिस्ट चस्पा नहीं कर रहे हैं। ऐसे दुकानदारों की सूची तैयार की गई है।
टीम ने दुकानदारों को तय रेट से अधिक पर सामान न बेचने की भी हिदायत दी। कहा कि कालाबाजारी करते पकड़े जाने पर आपदा अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इधर टनकपुर में सीओ अविनाश वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया और रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। लोगों का कहना है कि दुकानों में रेट लिस्ट न होने से कई दुकानदार मनमाने रेटों पर सब्जी बेच रहे हैं। इसकी शिकायत प्रशासन से भी की गई है।