मुख्यमंत्री धामी बागेश्वर में, विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास , कहा विकास के शिखर पर होगा उत्तराखंड
बद्रीदत्त पांडे परिसर पर 59 करोड़ 57 लाख, 47 हजार के 21 लोकापर्ण और 34 करोड़ 66 लाख 76 हजार रुपये के 21 शिलान्यास किया काम करने वाले अधिकारियों की तैनाती कर रहे हैं। 10 से 12 बजे तक प्रत्येक अधिकारी जनता की समस्याएं सुनेंगे। अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स कर दी गई है।
बागेश्वर। मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर 1रू37 बजे को हेलीकॉप्टर से पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर पहुंचे। यहां सीएम सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कैंपस का शुभारंभ, विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, जिला चिकित्सालय में आइसीयू वार्ड का उद्घाटन किया ।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुमाऊं केशरी पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर पर 59 करोड़ 57 लाख, 47 हजार के 21 लोकापर्ण और 34 करोड़ 66 लाख 76 हजार रुपये के 21 शिलान्यास कर रहे थे। कहा कि पहले घोषाणा हो रही है और फिर उस पर अमल। अच्छे अधिकारियों की तैनाती कर रहे हैं। 10 से 12 बजे तक प्रत्येक अधिकारी जनता की समस्याएं सुनेंगे। अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दस वर्ष से काम कर रहे उपनल कर्मचारियों को मानदेय में दो हजार और अधिक समय से काम करने वालों के लिए तीन हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। आशाओं को 6500 रुपये, प्रधानों को 3500 रुपये मानेदय दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी के लिए भी सोच लिया है और अगली बैठक में उस पर काम होगा। सरकार ने 200 करोड़ रुपये पर्यटन, सांस्कृतिक, कोरोना के कारण रोजगार विहीन लोगों को मदद की गई है।