दाेहरे सुरक्षा घेरे में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव ने परखी व्यवस्था
25मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मुख्य सचिव ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का दौरा किया। अभेद सुरक्षा-व्यवस्था के साथ वीआइपी रूट से लेकर अन्य मार्गों पर यातायात प्रबंधों को लेकर कसरत शुरू हो गई है।
लखनऊ । लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का कीर्तिमान स्थापित करने वाली भाजपा के लिए इस बार शपथ ग्रहण समारोह बेहद महत्वपूर्ण है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा शासित राज्याें के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो चुकी हैं और पुलिस प्रशासन स्टेडियम के भीतर व बाहर दोहरे सुरक्षा घेरे का मजबूत खाका खींचने में जुटा है।