तीन दिवसीय दौरे पर पौड़ी गढ़वाल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ख़बर शेयर करें

पौड़ी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमकेश्वर स्थित गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति और राष्ट्रीय सुरक्षा में इसके योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि राज्य की कृषि और समृद्धि केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी जरूरी है।
मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। वे अपने पैतृक गांव पंचूर (पौड़ी) में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे। उन्होंने मां गढ़वासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में प्रतिभाग किया। साथ ही, स्थानीय जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण समाज के आध्यात्मिक विकास के लिए आवश्यक है। भारत की आध्यात्मिक परंपराएं हमें संयम, सेवा और समर्पण का संदेश देती हैं। धार्मिक स्थलों का संरक्षण और पुनरुद्धार केवल आस्था का विषय नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और विरासत के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। मुख्यमंत्री ने महायोगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट ऊंचे तिरंगा पार्क का भी अनावरण किया।
महाविद्यालय में समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्थानीय युवाओं से आह्वान किया कि वे रोजगार के लिए पलायन न करें बल्कि अपनी भूमि पर ही उन्नत कृषि और अन्य उत्पादक कार्यों में संलग्न हों। कहा कि, उत्तराखंड को जल संरक्षण, वेलनेस सेंटर और आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रगति करनी चाहिए। उन्होंने नशामुक्त समाज की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को पूरी तरह नशामुक्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाए जाने चाहिए

You cannot copy content of this page