सशक्त उत्तराखंड की बैठक में सचिवों के नहीं आने पर मुख्य सचिव ने लगाई कड़ी फटकार
देहरादून। उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक सशक्त बनाने की योजना को धरातल पर उतारने में जुटे विभागों की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को आहूत बैठक में शासन के आला अधिकारियों के रवैये ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सकते में डाल दिया।
सरकार की प्राथमिकता की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस बैठक में दो वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, 10 से अधिक सचिव एवं प्रभारी सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने इस पर कड़ी नाराजगी जताने के साथ ही सभी सचिवों को अपने कार्यालय में तलब कर कड़ी फटकार लगाई। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर अनुपस्थित सचिवों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
सोमवार सुबह 11 बजे से सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सशक्त उत्तराखंड / 25 से संबंधित तकनीकी समीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में भाग लेने प्रमुख सचिव आरके सुधांशु एवं नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम आए, लेकिन सचिव स्तर के अन्य अधिकारी नहीं पहुंचे। सशक्त उत्तराखंड / 25, सरकार का संकल्प है।