छात्रा को फर्जी आइडी से भेजे अश्लील मैसेज, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
देहरादून: शहर के एक कालेज से बीपीएड कर रही छात्रा ने अपने परिचित पर उसे परेशान करने और फर्जी आइडी से अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। छात्रा की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब वह हाईस्कूल में थी तो उसकी दोस्ती शिवम चौधरी से हुई थी। दोनों के बीच करीब सात तक दोस्ती रही। इसके बाद दोस्ती खत्म हो गई। बताया कि उसके न चाहने के बावजूद भी आरोपित उससे दोस्ती रखना चाहता है। जिसके कारण वह उसे अलग-अलग फोन नंबर और इंटरनेट मीडिया से संपर्क करने की कोशिश करता है। दोनों की निजी फोटो को वह इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपित उसे पिछले दो साल से लगातार परेशान कर रहा है, जिसके कारण वहअपनी पढ़ाई नहीं कर पा रही है। अब वह इंटरनेट मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर अश्लील मैसेज भी भेजने लगा है। डालनवाला कोतवाली निरीक्षक एनके भट्ट ने बताया कि शिवम चौधरी जाट कालोनी सिविल लाइंस मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।