एसएसपी की दीपावली पर शहर की यातायात व्यवस्था रंग लायी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । धनतेरश के दिन यातायात प्रवंधन के लिए उठाए गए पुलिस के कदमों का शहर में आने जानें वालों को सकुन मिला । शहर में कई स्थानों पर यातायात की गति धीमी रही लेकिन जाम की नौबत नहीं आई । शहर के लोगों ने एसएसपी की इस व्यवस्था की तरीफ की है।
गैारतलब है कि एसएसपी नैनीताल ने धनतेरश पर यातायात के लिए विशेष प्रवंध किए थे ,उन्होनें कई अधिकारियों को यातायात प्रवंधन के लिए सड़क पर उतारा । सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के सजग रहने तथा सड़क पर उतरकर अधिकारियों को यातायात संचालित करने के निर्देश दिए थे । शहर के प्रमुख इलाकों में विशेष पुलिस बल तैनात किए गये थे । त्यौहार के कारण बाजार में उमड़ी भीड़ को देखते हुए जाम की स्थिति कम रही ।
यातायात
इस दौरान यातायात नियमों का उललंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कर्रवाई की । कई स्थानों पर नो पार्किग में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कदम उठाया । कई वाहनों का चालान काटे । पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर डायवर्जन बनाए । पुलिस द्वारा अस्थाई पार्किग स्थलों में वाहन पार्किग कराये गये । अनाश्वयक जगह खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।

You cannot copy content of this page