सीएम धामी ने बागेश्वर में किया रोडवेज डिपो का उद्घाटन
बागेश्वर ।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बागेश्वर में रोडवेज डिपो का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर विधानसभा में 2198.30 लाख के 19 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। उन्होनें कहा, इस डिपो से 21 बसें चलेगी। ये राज्य का 19वां डिपो है।
मुख्यमंत्री ने रविवार को 316.91 लाख से निर्मित बागनाथ मंदिर से नुमार्इशखेत जोड़ने वाले 70 मीटर पुल का निर्माण, 42.05 लाख से निर्मित राइंका वज्यूला में पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला व आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष का निर्माण, 59.21 लाख से निर्मित राइंका सिरकोट में पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष का निर्माण ।
84.70 लाख से निर्मित गरुड़ विकास खंड सभागार का निर्माण, 157.57 लाख से निर्मित बागनाथ धर्मशाला का निर्माण एवं भैरव मंदिर पुर्ननिर्माण कार्यों, 99.62 लाख से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के भूतल के ऊपर फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का निर्माण, 202.74 लाख से भिटारगांव में 30 मीटर स्पान स्टील गर्डर पैदल पुल, 185.11 लाख की धनराशि से निर्मित जाख ,जखेड़ा मोटर मार्ग निर्माण ।
कपकोट के विधानसभा क्षेत्र को विधायक सुरेश गडिया,पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे।