सीएम धामी ने कहा 60 पार का नारा दिया है , पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा 48 पार होगा ,आखिर किसकी पारी होती है पार
सीएम पुष्कर सिंह धामी का दावा- बीजेपी जीतेगी 60 सीटें, हरीश रावत ने यूं ली चुटकी
सीएम पुष्घ्कर सिंह धामी और हरीश रावत अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सीएम पुष्घ्कर सिंह धामी और हरीश रावत अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
देहरादून । . उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का मतदान 14 फरवरी को हुआ था. जबकि यूपी, गोवा, पंजाब और मणिपुर के साथ रिजल्घ्ट 10 मार्च को आयेगा, लेकिन इस वक्घ्त भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार हमने 60 पार का नारा दिया है. पार्टी का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है और हर जगह पर कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है. विपक्ष की खुशी धीरे-धीरे कम हो जाएगी. वहीं, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पलटवार किया है.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, ‘ मैं मानता हूं कि पुष्कर सिंह धामी एक विनम्र सीएम हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी. साथ ही दावा किया कि विधानसभा चुनाव में हमें 48 से अधिक सीटें मिलेंगी.’इसके साथ पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को व्यापक समर्घ्थन मिला है. हम निश्चित जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. कांग्रेस की सरकार बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही सीएम का चयन करेंगी. साथ ही अब प्रदेश अब दलबदल करने की हिम्मत कोई नहीं करेगा. वर्ष 2016 में हुआ दलबदल उत्तराखंड में आखिरी दलबदल था.