सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक
देहरादून । राज्य केबिनेट की शुक्रवार को अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में एपीएल कार्ड धारकों को एक साल तक 20 किलो अनाज देने और प्रति कार्ड धारक को दो किलो चीनी देने पर निर्णय हो सकता है। खाद्य विभाग ने कोविड कर्फ्यू को देखते हुए, एपीएल कार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से किलो गेहूं और 10 किलो चावल देने का निर्णय किया है। सामान्य दिनों में केवल पांच किलो गेहूं और ढाई किलो चावल दिया जाता है। बैठक में कोविड के कारण अनाथ हुए, बच्चों के लिए प्रस्तावित सीएम वात्सल्य योजना पर भी मुहर लग सकती है। इसके साथ ही लोहाघाट नगर पंचायत का दर्जा बढ़ाने का प्रस्ताव भी आ सकता है।