सीएम आज काशीपुर में, छात्राओं में साइकिलों का करेंगे वितरण

ख़बर शेयर करें

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को काशीपुर में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर व रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट की ओर से आयोजित कन्या श्री योजना के तहत रोटरी मंडल के 19 नगरों में छात्राओं को 2100 साइकिलों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के तहत काशीपुर ब्लॉक क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर 200 छात्राओं को साइकिलें वितरित करेंगे।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि रामनगर रोड स्थित अनन्या रेजीडेंसी के प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दस बजे से होगा। कार्यक्रम में सरकारी स्कूल व विद्या भारती की कक्षा 9 से कक्षा 11 तक की चयनित छात्राओं में साइकिल बांटी जाएगी। बताया कि काशीपुर में 200, हल्द्वानी में 50, रामनगर में 20, रूद्रपुर में 34, कानपुर में 575, अलीगढ़ में 320, आगरा में 272, बरेली में 208, मथुरा में 181, झांसी में 84 समेत 19 शहरों में कुल 2100 साइकिलों का वितरण किया जाएगा।

अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड व यूपी के 32 राजस्व जिलों से मिलकर बने मंडल के मंडलाध्यक्ष का पदभार उन्हें सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 9:20 बजे देहरादून से प्रस्थान करेंगे और 10:05 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से 10:15 बजे होटल अनन्या रेजीडेंसी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर साइकिल वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम समापन पर सुबह 11 बजे प्रस्थान कर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और 11:10 बजे हेलीकाप्टर से देहरादून प्रस्थान करेंगे।

You cannot copy content of this page