सीएम योगी आजम खान पर बोले रस्सी जल गई पर बल नहीं गया
रामपुर । उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रस्सी जल गई पर बल नहीं गया। रामपुर की धरोहर को कुछ लोगों ने नष्ट करने की कोशिश की।
सीएम योगी ने कहा कि रामपुर का चाकू जब डबल इंजन की सरकार के हाथ में आता है तो यहां के गरीबों का संरक्षण करता है। गरीब की कोई जाति नहीं होती है। गरीब-गरीब होता है। बीजेपी सरकार ने यहां के भूमाफियाओं को सबक सिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कानून से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। कुछ लोगों ने रामपुर की पहचान कुचलने का प्रयास किया। पहले सीएम आवास पर दंगाई सम्मानित होते थे।