डीएम के औचक अस्पताल में धमकने से कर्मियों में मचा हडकंप

ख़बर शेयर करें

एक मरीज बैंच में लेटा पेट दर्द से कहार रहा था अचानक डीएम की नजर पड़ने मरीज के पास पहुंचे हाल पूछने पर बताया कि अल्ट्रासाउड के लिए पैसे नहीं थे इसलिए ईलाज नहीं हो पा रहा था । डीएम ने फटकार लगाते हुए नर्स व डाक्टर ने मरीज को भर्ती किया व अल्ट्रासाउड के लिए उसी समय रेडियोलाकजिस्ट का बुलाया गया । मरीज के परिजनों ने कहा कि डीएम साहिब तो हमारे लिए देवदूत बनकर आए। ये हाल तो राजधानी देहरादून के असपतालों की है जिले के वेस अस्पतालों व सामुदायिक केनद्रों के क्या हाल होगें, आप अंदाजा लगा सकते है ।

देहरादून। राजधानी के जिला अस्पताल कोरोनेशन का डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। यहां उन्हें अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला। इमरजेंसी के बाहर ही उन्हें एक मरीज राहुल निवासी नेशविला रोड बेंच पर करहाता मिला। पूछने पर बताया साहब सुबह पेट मे दर्द के चलते परिजन लाए थे। पैसे नहीं थे, कई बार गुहार लगाई। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। डीएम को ड्यूटी पर मौजूद नर्स से पता चला कि फीस जमा न करा पाने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया। डीएम ने कड़ी फटकार लगाने पर डॉक्टर स्टाफ हरकत में आए। मरीज को वार्ड में ले जाया गया। रेडियोलॉजिस्ट को बुलाकर अल्ट्रासाउंड कराया गया।

देहरादून की तरह से हर जिले में औचक निरीक्षण होता रहे तो अस्पताल की व्यवस्था में कई हदतक सुधार हो जायेगा और मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी ।
जिलाधिकारी ने आपातकाल केंद्र पर कोई चिकित्सक ड्यूटी पर ना होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए आपातकालीन सेवाओं में 24 घंटे एक चिकित्सक तैनात रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
निरीक्षण में डीएम एवं सीडीओ ने नई बिल्डिंग के हस्तांतरण में देरी ओर नाराजगी जताई। कहा कि मरीजों को आईसीयू, सीटी स्कैन सुविधा नहीं मिल पा रही है। जबकि महीनों से सामान यहां पड़ा है। बिल्डिंग को 15 दिन के भीतर चिकित्सालय को हैंड ओवर करने को कहा। वही बुधवार को अपने कार्यालय में तमाम जनकारी के साथ तलब किया।
सीडीओ नितिका खंडेलवाल सीएमएस डॉ शिखा जंगपांगी को बार बार फोन मिलाती रही। लेकिन वह करीब आधा घण्टे से भी ज्यादा में पहुंची। जिसे सीडीओ व डीएम ने नाराजगी दिखाई कहा कोई इमरजेंसी आ गई तो वह अस्पताल इतनी देर में ही पहुंचेगी क्या। वरिष्ठ फिजिशयन डॉ एनएस बिष्ट भी सीएमएस के बाद मौके पर पहुंचे।

You cannot copy content of this page