कांग्रेस ने सड़कों की दुर्दशा, लोनिवि के अधिकारियों की भ्रष्टाचार नीति से तंग आकर किया घेराव
अल्मोड़ा। सड़कों की बदहाली से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विधायक मनोज तिवारी और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज के नेतृत्व में लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई सुनील कुमार का घेराव किया। विधायक तिवारी ने कहा कि सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे कर रही है, लेकिन नगर सहित उनके विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़कें गड्ढों से पटी हैं। लंबे समय से मांग के बाद भी न तो सड़कों का निर्माण हो रहा है और न ही डामरीकरण।
जिलाध्यक्ष भोज ने कहा कि अधिकारी सरकार की शह पर क्षेत्र की जनता की अनदेखी कर रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बदहाल रानीधारा सड़क पर आए दिन दुर्घटना हो रही है, इसे ठीक करने के प्रयास नहीं हो रहे हैं। विधायक ने कहा कि अगर छह नवंबर से सड़कों पर पेच वर्क शुरू नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सड़कों पर उतरेंगे।
भुगतान न होने से ठेकेदार भी काम करने को तैयार नहीं
अल्मोड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार विकास की बात कर रही है, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए बजट नहीं दे रही। कहा कि पूर्व में कई सड़कों पर पेच वर्क कार्य हुआ है, इसका अब तक ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया गया है। नगर की सड़कों पर ही पेच वर्क का 25 लाख रुपये से अधिक का भुगतान शेष है। ऐसे में ठेकेदार भी पेच वर्क के काम से हाथ पीछे खींच रहे हैं। संवाद