कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक ने किया भाजपा समर्थकों को जिंदा जलाने का प्रयास, विधायक समेत 24 पर मुकदमा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में जसपुर के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी आदेश सिंह चौहान द्वारा अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा समर्थकों को जिंदा जलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विधायक आदेश समेत 24 पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जसपुर (ऊधमसिंह नगर) :: उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर की जसपुर विधानसभा से चुनावी रंजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान और उनके 23 साथियों पर कारों में तोड़फोड़ कर भाजपा समर्थकों को जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगा है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के बेटे सिद्धार्थ मोहन सिंघल की तहरीर पर पुलिस ने विधायक और उनके 23 साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

जसपुर निवासी सिद्धार्थ मोहन सिंघल ने तहरीर में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार देर रात रामनगर वन गांव में मतदाताओं को पैसे बांटने की सूचना मिली थी। वह अपने कुछ साथियों के साथ गांव में पहुंचे तो आरोप है कि राहुल चौहान, विजय पाल सिंह ने अपने 15-20 साथियों के साथ उनकी गाड़ी रोककर घेर लिया और गालीगलौज करने लगे। उन्होंने अपने साथियों को फोन करके वहां बुला लिया। उनके साथी उनकी मदद के लिए पहुंचे ही थे कि विधायक आदेश चौहान अपने काफिले के साथ वहां पर आ धमके और उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें घेर लिया।

आरोप है कि उनकी गाड़ियों के पीछे ट्रैक्टर लगा दिया। तभी आदेश चौहान अपनी गाड़ी से उतरे। उनके साथ टिकेंद्र, राजेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू, हिमांशु नंबरदार, नितिन, अवधेश सिंह चौहान, रितिक ने अपने साथियों के साथ गाड़ियों से निकलकर गालीगलौज कर लाठी-डंडों से गाड़ियों पर हमला कर दिया। आरोप है कि उनकी गाड़ी में आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। तीन गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। एक गाड़ी में बैठे उज्ज्वल गोयल, अक्षत गोयल और शिवा मिश्रा को चोटें आईं। बड़ी मुश्किल से वहां से जान बचाकर निकले।

You cannot copy content of this page