चंपावत में CM धामी को हराने के लिए कांग्रेस ने तैयार की रणनीति
चम्पावत: हाल ही में उत्तराखंड में चुनाव संपन्न हुए और भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा से ऐतिहासिक जीत हासिल की। मगर भाजपा को एक बड़ा झटका तब लगा जब सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी खुद अपनी सीट खटीमा से बुरी तरह चुनाव हार गए और उनको हराने वाला और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस का ही प्रत्याशी था। हालांकि भाजपा ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए सीएम धामी को एक बार फिर से उत्तराखंड का सीएम घोषित किया। मगर नियम के मुताबिक सीएम धामी को एक बार फिर से उप चुनाव लड़कर जीत हासिल करनी होगी। भाजपा हाईकमान ने सीएम धामी को चंपावत से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
सूत्रों की मानें तो सीएम धामी स्वयं भी चंपावत से चुनाव लड़ना चाहते थे और इस बात के उन्होंने कई संकेत भी दिए थे और अब भाजपा सीएम धामी को चंपावत से उपचुनाव लड़वाने की तैयारियां कर रही है।
वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टी यानी कि कांग्रेस सीएम धामी को हराने के लिए राजनीति बना रही है। चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराने और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए जमीन तैयार करने का काम करेगी यूथ कांग्रेस। इसके लिए प्रदेश भर में ” यंग इंडिया के बोल ‘ कार्यक्रम भी चलाया जाएगा जिसमें युवा समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रख सकेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही रहेगा युवाओं का बेबाकी और बिना हिचकिचाहट के तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखना। इसी के साथ में कांग्रेस इन्हीं युवाओं में कुछ बेहतरीन वक्ताओं की भी तलाश करेगी जो कि प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार प्रसार का काम करेंगे।