प्रधान संगठन की मांगों का कांग्रेस ने दिया अपना समर्थन
हल्द्वानी । प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मांगों का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। कांग्रेस ने संगठन की मांगें जायज बताते हुए प्रदेश सरकार से इन्हें जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है।
यहां प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मणी देवी के नेतृत्व में हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय में प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा व कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ने प्रधानों की 12 मांगों को जायज बताया। कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से कई युवा घर पर ही रह गए हैं। मनरेगा में काम बढ़ेगा तो इसका सीधा लाभ युवाओं को ही मिलेगा, जिससे वह अपनी रोजी चला पाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में कुन्दन बोहरा, हरेन्द्र असगोला, सचिन कुमार, शंकर जोशी, केशव पंत, रमेश जोशी, ललित नेगी, मीना निगलटिया, मंजू गौर, विपिन परगाई आदि शामिल रहे।