कांग्रेस विधानमंडल दल नेता के नाम पर आज लगेगी मुहर, करन माहरा हो सकते है नेता प्रतिपक्ष
देहरादून । आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के दिल्ली स्थित आवास पर इस संबंध में रविवार को बैठक होगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह शामिल होंगे।
बीती 13 जून को डा इंदिरा हृदयेश का निधन होने से प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता का पद रिक्त हो गया था। अब नेता प्रतिपक्ष का पद कौन संभालेगा, इसे लेकर कांग्रेस के भीतर ही तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। डा इंदिरा हृदयेश के साथ विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष रहे करन माहरा को इस पद के लिए सबसे टांप पर है उन पर सभी का समर्थन भी है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो नेता प्रतिपक्ष के लिए वरिष्ठतम विधायक के नाते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ ही हरिद्वार से भी एक विधायक के नाम की चर्चा है। इस मामले में फैसला लेने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भूमिका अहम रहने वाली है। माहरा को भी रावत के समर्थकों में शुमार किया जाता है। माना जा रहा है कि पार्टी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्चाबंदी हुई तो कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता पद पर नए चेहरे को मौका मिल सकता है।