कांग्रेस ने उत्तराखंड के DGP को तत्काल हटाने की उठाई मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र 

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग से बड़ी मांग की है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर उत्तराखंड के कार्यकारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को हटाने की मांग की है। केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखी गई चिट्ठी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाए हैं। 

माहरा ने कहा की डीजीपी अभिनव कुमार की सत्तारूढ़ दल बीजेपी से नजदीकी है और वह पहले मुख्यमंत्री के विशेष सचिव भी रह चुके हैं। इसलिए उनके पुलिस मुखिया रहते हुए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है। ‌कांग्रेस‌ प्रदेश अध्यक्ष ने‌ डीजीपी अभिनव कुमार पर और भी कई गंभीर राजनीतिक आरोप भी लगाए हैं। ‌जिसके बाद अब केंद्रीय चुनाव आयोग का रुख देखने वाला होगा।

You cannot copy content of this page